Home छत्तीसगढ़ NTPC कर्मचारी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त...

NTPC कर्मचारी से लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार और तलवार भी जब्त

22
0

बिलासपुर :  NTPC कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, आरोपियों को पास से घटना में प्रयुक्त कार और तलवार भी जब्त किया है। बता दें कि बीते 4 अगस्त को आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवीडीह निवासी अनिल कुमार धीवर जो सीपत एनटीपीसी में काम करता है।

ड्यूटी के बाद NTPC कर्मचारी अपने घर लौट रहा था। झलमला से भरवीडीह जाने के दौरान ग्राम उच्चभट्ठी के आगे नहर के पास 2:30 बजे के लगभग मारुति 800 कार में सवार चार लोगों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर रोका और 3 लोग कार से बाहर निकलकर मारपीट करते हुए बैग छीनकर लूट पाट करने लगे।

आरोपियो ने  प्रार्थी के जेब से नगदी 1 हजार रुपए भी निकाल लिए और विरोध करने पर मारपीट करते हुए वहाँ से भाग निकले। मारपीट से प्रार्थी को चोट लगी है जिसने इसकी शिकायत थाने में की थी, जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। लहीं, आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  जिस पर पुलिस ने मारुति 800 क्रमांक सीजी 10 बी 4293 में सवार चार आरोपियों के खिलाफ धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्ज जांच में जुट गई है।