Home छत्तीसगढ़ छात्रों को मिला एक और मौका, ओपन स्कूल की परीक्षा फॉर्म के...

छात्रों को मिला एक और मौका, ओपन स्कूल की परीक्षा फॉर्म के लिए बढ़ाई गई लास्ट डेट…

27
0

रायपुर :  ओपन स्कूल परीक्षा में प्रवेश के लिए अगर आवेदन जमा नहीं किए हैं तो आपके लिए एक और मौका है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य, अवसर परीक्षा वर्ष 2023 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में परीक्षा में प्रवेश की तिथि 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ा दी गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा छात्रहित में इस तिथि को आगे बढ़ाकर विलंब शुल्क के साथ 14 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। वहीं छात्रों की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।