Home छत्तीसगढ़ आदिवासी दिवस पर कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, PCC चीफ...

आदिवासी दिवस पर कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, PCC चीफ ने कहा- लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है…

100
0

रायपुर। इसी साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी में है। इसी क्रम में आज पूरा प्रदेश आज विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है। आज कांग्रेस को बड़ा झटका मिल सकता है। विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने शेष बचे हैं। ऐसे में पार्टियों में नेताओं की फेरबदल जारी है।

इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कि आदिवासी समाज के जुड़े नेता अरविंद नेताम कांग्रेस छोड़ सकते हैं। आपको बता दें कांग्रेस ने अरविंद नेताम को नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति को संतुष्ट कर पाना संभव नहीं है। आदिवासी समाज हमारी सरकार से खुश हैं। लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है।