Home छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद के चार छात्रों का वीडियो वायरल, एक ही स्कूटी पर...

स्वामी आत्मानंद के चार छात्रों का वीडियो वायरल, एक ही स्कूटी पर सवार होकर कर रहे थे स्टंट, देखें Video

68
0

बलरामपुर। जिले के सोशल मीडिया ग्रुप में इन दोनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे एक ही स्कूटी पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं।

इन छात्रों को किसी का भय नहीं है और स्कूटी में एक या दो नहीं बल्कि चार बच्चे सवार हैं और काफी तेज रफ्तार से स्कूटी को बीच शहर में दौड़ा रहे हैं। इन्हें न तो कोई रोकने वाला है और ना ही कोई टोकने वाला। कोतवाली और एसपी कार्यालय के सामने भी बड़ी ही तेज गति से ये अपने स्कूटी को दौड़ा रहे हैं।

 कुछ लोगों ने छात्रों के इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि नियमों को ताक में रखकर ये बच्चे पर खुद अपनी जान जोखिम में डालकर गाड़ी दौड़ा रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से स्कूली छात्रों के परिजनों ने उन्हें छूट दे रखी है।