बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का ट्रेंड चल रहा है. गदर 2, ओएमजी 2 के बाद अब यारियां 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जी हां…यारियां 2 का पहला पोस्टर रिलीज डेट के साथ सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया गया है. यारियां के पोस्टर में पर्ल वी पुरी के साथ, मीजान जाफरी नजर आ रहे हैं. वहीं दिव्या खोसला कुमार दुल्हन के जोड़े में तैयार दोनों एक्टर्स के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रही हैं.
दिव्या खोसला कुमार ने शेयर किया यारियां 2 का पोस्टर!
दिव्या खोसला कुमार ने यारियां 2 का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. दिव्या ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरी मम्मा के आशीर्वाद से, मैं आप सभी के साथ मेरी फिल्म यारियां 2, का पोस्टर शेयर कर रही हूं. जिसे राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है. आप सभी का प्यार चाहिए. टीजर कल रिलीज होगा…’ दिव्या खोसला कुमार यारियां 2 के पोस्टर में दुल्हन का जोड़ा पहने, सिगरेट पीते हुए साइड पोज देती नजर आ रही हैं. तो वहीं पर्ल वी पुरी गुस्से में मीजान को घूरते नजर आ रहे हैं.
कब रिलीज होगी यारियां 2?
यारियां 2 का टीजर वीडियो कल यानी 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर रिलीज किया जाएगा. इसके बाद फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें, यारियां का सीक्वल करीब 9 साल के बाद बड़े पर्दे पर आ रहा है. यारियां फिल्म में हिमांशु कोहली और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए थे. यारियां के पहले पार्ट को भी राधिका राव और विनय सप्रू ने ही डायरेक्ट किया था. यारियां फिल्म दोस्ती, प्यार और खूब सारे इमोशन्स और ड्रामा के लिए पसंद की गई थी.