रायपुर, 10 अगस्त 2023 : आनंदम वर्ल्ड सिटी के आस्था लेडीज़ क्लब ने सावन के महत्व को नई जनरेशन तक पहुंचाने के लिए ‘सावन मस्ती’ कार्यक्रम का आयोजन किया । इस रंगारंग कार्यक्रम में आस्था लेडीज़ क्लब की महिलाओं ने कई डांस परर्फामेंस दीं । सावन के ग्रीन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में सावन के लोक गीत भी गाए गए ।
आस्था क्लब की ईशा अग्रवाल, कविता चनलइया, अल्का साव, और नीलम महेश्वरी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में सावन क्वीन का खिताब संचिता नास्कर ने जीता। वहीं प्रज्ञा गुप्ता, लीना और वंदना ने भी खिताब जीते ।
मनोरंजक खेलों में सोनी गोगिया, अनामिका और अनिला सिंघिया ने बाजी मारी । रिमझिम फुहारों के बीच महिलाओं ने सावन का भरपूर आनंद लिया ।
साथ ही इस कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान भी किया गया।