जशपुर : छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, इसी बीच राज्य में प्रसाशनिक फेरबदल जारी है। हाल ही पुलिस विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस विभाग में तबादला किया गया। बताया जा रहा है कि निरीक्षक-उप निरीक्षक समेत कई TI का ट्रांसफर हुआ है। DIG ने 11 थानों के थाना प्रभारी बदले। कानून व्यवस्था को देखते हुए DIG ने ये बड़ा फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पुलिसकरर्मियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस थानों में निरीक्षक, उपनिरीक्षक सहित सहायक उप निरीक्षकों का तबादला किया है। देखें जारी लिस्ट….