रायपुर : रायपुर राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला पंचायत की बैठक में आत्मदाह करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना की BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस मामले की निंदा की। ट्वीट कर कहा, सरकार के लोकतंत्र से पीड़ित ने की आत्मदाह की कोशिश। जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत धमतरी के सदस्य ने आत्मदाह की कोशिश कल की थी।
भूपेश सरकार के लूट तंत्र से पीड़ित जिला पंचायत धमतरी के सदस्य खुबलाल ध्रुव ने जिला बैठक सभा मे आत्मदाह करने की कोशिश की है। केंद्र सरकार की 15वीं वित्त की राशि के आवंटन में लुटेरी कांग्रेस पंचायत के कांग्रेस सदस्यों को 33 लाख व बीजेपी सदस्यों को 10 लाख आवंटित कर रही है। शर्मनाक!