Home छत्तीसगढ़ रायपुर के जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, अज्ञात लोगों ने युवक पर किया...

रायपुर के जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, अज्ञात लोगों ने युवक पर किया तबड़तोड़ हमला

57
0

रायपुर : प्रदेश में चाकूबाजी, लूटपाट का ग्राफ आए दिन बढ़ रहा है। लगातार अपराधी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया हैं, जहां एक युवक पर चाकुओं से हमला किया गया है। घटना के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गोलबाज़ार थाना क्षेत्र के जयस्तंभ चौक का है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार देर रात की है। घटना के बाद पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।