Home छत्तीसगढ़ हटाए गए गौरेला के प्रभारी तहसीलदार, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी किया...

हटाए गए गौरेला के प्रभारी तहसीलदार, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी किया आदेश

93
0

जीपीएम: नवगठित जिला गौरला-पेंड्रा-मरवाही में जिला प्रशासन के भीतर आंशिक फेरबदल सामने आया है। यहाँ जिला कलेक्टर कार्यालय ने गौरेला के प्रभारी तहसीलदार को हटाने का आदेश जारी किया है। जिला कलक्टर प्रियंका महोबिया की तरफ से जारी आदेश में प्रभारी तहसीलदार सुनील ध्रुव को गौरेला से हटा दिया गया है।

वही जिला कलेक्टर ने तहसीलदार सोनू अग्रवाल को पेंड्रा के साथ गौरेला तहसील प्रभारी बनाया है।  फिलहाल सुनील ध्रुव को सकोला तहसील का प्रभारी बनाया गया है।