Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज विधायक, अटकलें तेज, पीसीसी...

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज विधायक, अटकलें तेज, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया समय!

123
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हुए है। ऐसे में राजनितिक गलियारों में खलबली मची हुए है। लगातार नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। कुछ ही दिन पहले विधायक प्रमोद शर्मा ने जेसीसी से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रमोद शर्मा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा ​कि इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा है। कुछ रणनीतियां भी बन रही है। आने वाले समय में पता चल जाएगा।

आपको बता दें कि विधायक प्रमोद शर्मा विधायक प्रमोद शर्मा ने नेता अमित जोगी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। शर्मा ने अपने अगले कदम पर निर्णय लेने से पहले कार्यकर्ताओं से परामर्श करने की बात कही थी।

बता दें कि प्रमोद शर्मा छत्तीसगढ़ की बलौदाबाजार विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जोगी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लड़ा और विजयी हुए थे। प्रमोद शर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के साथ अच्छे संबंध थे और वह पार्टी की स्थापना के समय से ही जोगी कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे।