सुकमा: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ़ की 223वीं बटालियन के जवानों ने दोरनापाल में तिरंगा यात्रा निकाली सीआरपीएफ़ जवान जोश के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए और भारत माता की जय जयकार लगाए गए। सीआरपीएफ़ की तिरंगा यात्रा में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
दोरनापाल के मुख्य मार्गों से होते हुए सीआरपीएफ़ जवानों ने स्कूलों व स्थानीय लोगों को तिरंगा वितरित किया और इस दौरान जमकर देशभक्ति गानों के साथ भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए। सीआरपीएफ़ के इस तिरंगा यात्रा के साथ लोगों में देशभक्ति का जोश भी देखा गया लोग सीआरपीएफ़ जवानों को सेल्यूट करते दिखाई दिेए।