रायपुर : भरोसे के सम्मलेन के सफल आयोजन के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पूरी तरह चुनावी मूड में आ चुकी है। एसआईसीसी के निर्देश के बाद वह अब प्रदेश भर के दौरे पर रवाना होने जा रही है। वे अलग-अलग संभागो के प्रवास पर होंगी, इस दौरान पीसीसी के बड़े पदाधिकारी भी उनके साथ होंगे।
जानकारी के मुताबिक़ कुमारी शैलजा अपने प्रवास के पहले चरण पर बिलासपुर संभाग के दौरे पर जाएँगी। वे बिलासपुर में 16 अगस्त, जांजगीर में 17 अगस्त और आखिर में 18 अगस्त को उर्जाधानी कोरबा में जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकरियों की बैठके लेंगी।