Home छत्तीसगढ़ अगले 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री मोदी BJP दफ्तर में फहराएंगे तिरंगा, CM...

अगले 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री मोदी BJP दफ्तर में फहराएंगे तिरंगा, CM भूपेश ने कहा यह दिन राजनीति करने का नहीं

36
0

रायपुर: देशभर में आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। सबसे बड़ा आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया और राष्ट्र के नाम अपना सम्बोधन दिया। पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार की नौ वर्षो की उपलब्धियों को सामने रखते हुए भविष्य की योजनाओं को शामिल किया। उन्होंने देश के भीतर पनप रहे परिवारवार की राजनीती पर भी बातें कही। पीएम के भाषण के इसी अंश से अब विपक्षी दल कांग्रेस और दुसरे दल के नेता नाराज है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके भाषण पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा पीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर परिवारवाद पर भाषण दिया, उनसे यह उम्मीद नहीं थी। मुख्यमंत्री ने पूछा पीएम नरेंद्र मोदी परिवारवाद की बात करते हैं लेकिन बीजेपी में जो परिवारवाद से आते हैं उनका क्या? चाहे अमित शाह के बेटे हो या रमन सिंह के बेटे हो, चाहे बलीराम कश्यप के बेटे हो। पीएम पहले उन्हें हटाएँ। वे पहले अपने घर की सफाई कर ले।

मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा 15 अगस्त का दिन राजनीति करने का दिन नहीं था। फिर भी प्रधानमंत्री ने जो आज के दिन कहा वह उचित नहीं था। जहाँ तक अगली बार तिरनगा फहराने का सवाल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के अशोक रोड स्थित दफ्तर में झंडा फहराएंगे।