Home छत्तीसगढ़ ट्राइफेड आदि महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में होंगे...

ट्राइफेड आदि महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कार्यक्रम में होंगे शामिल, ले सकते हैं बीजेपी नेताओं की बैठक

15
0

रायपुर : राजधानी रायपुर में ट्राइफेड आदि महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। 20 अगस्त को इसका आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया जाएगा। आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आने वाले है।

20 अगस्त को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में ट्राइफेड आदि महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। साथ ही केंद्रीय जन जाति मंत्री अर्जुन मुंडा भी मौजूद होंगे। कायस लगाया जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव से पहले आदिवासियों समाज को साधने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह आने वाले चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।