Home देश दुल्हन बनने से पहले ही पति को लूट लिया, सच सामने आया...

दुल्हन बनने से पहले ही पति को लूट लिया, सच सामने आया तो युवक ने पकड़ा माथा

56
0

डूंगरपुर. डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना इलाके में एक लुटेरी मंगेतर का मामला सामने आया है. दुल्हन पक्ष ने लड़की देने के एवज में दूल्हा पक्ष से ढाई लाख रुपए ले लिए. सगाई के बाद अपने मंगेतर से मिलने आई भावी दुल्हन सोने की चेन लेकर फरार हो गई. हैरानी की बात यह है कि यह मंगेतर कुंवारी नहीं बल्कि शादीशुदा थी. महज रुपये बटोरने के लिए सगाई का ढोंग रचा गया. उसके बाद अब पीड़ित पक्ष ने पुलिस थाने पहुंचकर लुटेरी मंगेतर समेत 5 आरोपियों के खिलाफ बिछीवाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस फिलहाल पूरी घटना की जांच कर रही है.

बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी थाणाराम अपने भाई के साथ लंबे समय से बिछीवाड़ा में रहकर व्यवसाय करता है. गुजरात निवासी शख्स भोजा भाई की बेटी की शादी बिछीवाड़ा में हो रखी है. इसके चलते भोजा भाई और उसके परिचित नरेश व सुरता का बिछीवाड़ा में आना जाना था. बिछीवाड़ा में उनकी मुलाकात थाणाराम से हो गई थी. पिछले दिनों बिछीवाड़ा आए नरेश ने थाणाराम से कहा कि उसकी एक बेटी है. उसकी शादी वो बिछीवाड़ा क्षेत्र में करने की इच्छा रखता है.

तीन लाख रुपये की डिमांड की गई थी
इस पर थाणाराम ने कहा कि उसका एक भाई कुंवारा है. वह चाहे तो उससे अपनी बेटी की शादी कर सकता है. इसके बाद दोनों पक्षों में शादी को लेकर चर्चा चली. नरेश ने अपनी बेटी की सगाई थाणाराम के भाई से कर दी. उसकी एवज में 3 लाख रुपये की डिमांड की. बाद में बातचीत ढाई लाख रुपये में तय हो गई. नरेश ने अपनी बेटी को गुजरात से बुलवाकर थाणाराम के परिवार से मिलवा दिया.

मंगेतर के घर रहने आई थी
कुछ दिनों बाद बिछीवाड़ा से थाणाराम अपने भाई को लेकर गुजरात गया. वहां नरेश को ढाई लाख रुपये देकर उसकी बेटी निशा की सगाई अपने भाई से तय कर दी. इसके साथ ही परिजनों की सहमति पर निशा अपने मंगेतर के घर कुछ दिन रहने बिछीवाड़ा आ गई. बिछीवाड़ा में थाणाराम के परिवार ने निशा को नेग के रूप में एक सोने की चेन दी. करीब एक सप्ताह मंगेतर के घर रहने के बाद निशा वापस अपने घर गुजरात चली गई.

ढाई लाख रुपये और चेन लौटाने से किया इनकार
इसके बाद निशा और उसके परिवार वालों ने थाणाराम तथा उसके भाई से संपर्क तोड़ लिया और उनके फोन उठाने भी बंद कर दिए. शक होने पर थाणाराम गुजरात गया तो पता चला कि जिस निशा को कुंवारी बताकर उसके भाई के साथ सगाई की गई थी वो पहले से शादीशुदा है. वह गुजरात में अपने पति के साथ रह रही है. आरोपियों ने शादी के एवज में लिए ढाई लाख और सोने की चेन लौटाने से इंकार कर दिया.

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है
मामले में थाणाराम ने दुल्हन बनी निशा उर्फ मेवली खोखरिया (22) निवासी बोरडी सेरवा थाना खेड़ ब्रम्हा गुजरात समेत नरेश खोखरिया, दिनेश खोखरिया, सुरता पत्नी मगन (रमेश) बुबरिया, सोना पत्नी नरेश खोखरिया और कालू निवासी खेरोज के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.