रायपुर : नगर निगम की सामान्य सभा हंगामे के साथ शुरू हुई। रुके हुए विकास कार्य पर सदन में बहस चल रही है। पिछली सभा की पुष्टि के बाद प्रश्नकाल शुरू हुआ है। बता दें कि रायपुर नगर निगम की 11 अगस्त को स्थगित सामान्य सभा की कार्रवाई आज गुरुवार सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई।
रुके हुए विकास कार्य बदहाल सड़कें, बेतरतीब खुदाई, जलभराव जैसे 32 विषयों पर सदन में बहस चल रही है। सामान्य सभा में ओपन प्लाट पर लिए जा रहे संपत्तिकर में रियायत, 260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स बांड जारी करने, संपत्ति समेत अन्य करों की चक्रवृद्धि ब्याज के स्थान पर साधारण दर पर माहवार अधिभार वसूली समेत कई अन्य विकास कार्यों पर मुहर लग सकती है।