Home देश इस मशहूर एक्ट्रेस ने मंदिर में कराया अश्लील फोटोशूट, सोशल मीडिया पर...

इस मशहूर एक्ट्रेस ने मंदिर में कराया अश्लील फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मचा बवाल

114
0

सागर :  मध्यप्रदेश के सागर जिले के प्रसिद्ध गढ़पहरा हुनमान मंदिर में एक एडल्‍ट एक्‍ट्रेस द्वारा अश्लील फोटोशूट कराने का मामला सामने आया है। जिसके बाद बवाल मच गया। हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए रेशमी नायर और उसके साथियों पर केस दर्ज करने की मांग की है।

दरअसल, एडल्ट एक्ट्रेस रेशमी नायर यहां पहुंची हुई थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर पर अश्लील फोटोशूट करवाई है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने बवाल मचाना शुरु कर दिया और अब केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

इस बाबत में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही रेशमी नायर के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है। बता दें, गढ़पहरा किला परिसर में दो प्रसिद्ध देव हनुमान और अनगढ़ देवी जी के मंदिर हैं। अभी तक बिकिनी मॉडल रेशमी नायर ने जितने सामान्य, अर्धनग्न फोटो पोस्ट किए हैं। उनमें से ज्यादातर शीशमहल, बारादरी और रंगमहल में शूट किए गए हैं।

इस तस्वीरें वरिष्‍ठ पत्रकार रजनीश जैन की फेसबुक पोस्‍ट पर शेयर की हैं। हालांकि मॉडल रेशमी नायर ने इन फोटो में स्थान का नाम नहीं दिया है। उन्होंने ‘समव्हेयर इन मध्यप्रदेश’! लिखकर फोटो शेयर किए हैं।