Home छत्तीसगढ़ लखनलाल कोरबा तो कटघोरा के लिए क्या हैं BJP का प्लान?.. इन...

लखनलाल कोरबा तो कटघोरा के लिए क्या हैं BJP का प्लान?.. इन नामों पर बन सकती हैं सहमति..

91
0

रायपुर : छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने 21 उम्मीदवारों के नामों में कोरबा के लिए लखनलाल देवांगन को कोरबा से उम्मीदवार बनाया है। अगर कांग्रेस अपने पुराने और कद्द्वार नेता जयसिंह अग्रवाल को अगर यहाँ फिर से मैदान में उतारती है तो यह लड़ाई रोचक होगी। जयसिंह अग्रवाल फिलहाल भूपेश सरकार में राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री है।

लेकिन इन सबके बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर लखनलाल कोरबा में ताल ठोकेंगे तो भाजपा कटघोरा में किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी? इसी बीच जिन नामों पर यहां चर्चा तेज हैं उनमे पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, भाजपा के ही युवा नेता सतीश झा के नाम सामने आ रहे है। इसी तरह अगर भाजपा किसी ओबीसी पर दांव खेलती हैं तो पार्टी के पुराने चेहरे आत्मानारायण पटेल का नाम भी उभरकर सामने आ रहा है। हालाँकि इसके अलावा भाजपा से कई अन्य नेता भी है जो लगातार पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हुए है। बता दे कि पिछले चुनाव में कांग्रेस के पुरषोत्तम कंवर ने लखनलाल को करीब 11 हजार वोटों से मात दी थी।

महिलाओं पर दांव

बता दे कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने 21 उम्मीदवारों में से पांच सीटों पर महिला नेत्रियों को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह यह साफ़ है कि आने वाले चुनाव में भाजपा महिलाओं के बूते अपनी चुनावी वैतरणी पार कराने की कोशिश में हैं। भाजपा ने जिन पांच सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है उनमे भटगांव सीट से राजवाड़े, प्रतापपुर से शकुंतला सिंह, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अलका चंद्राकर और खुज्जी से गीता घासी साहू को उम्मीदवार बनाया है।

छत्तीसगढ़ में 21 नामों के ऐलान के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव आज शाम को रायपुर लौटेंगे। बताया जा रहा है कि अरुण साव आज शाम को करीब 7.40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

गौरतलब छत्तीसगढ़ में भाजपा ने टिकट वितरण पर बाजी मार ली है। पार्टी ने आज 90 में से 21 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया हैं। भाजपा ने अपने घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल को पाटन से उम्मीदवार बनाया है। इस तरह वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैदान में होंगे। इसी तरह कटघोरा के पूर्व विधायक लखनलाल देवांगन को कोरबा से प्रत्याशी बनाया गया है।

सबसे दिलचस्प बात यह है की भाजपा ने इस बार साहू समाज पर बड़ा दांव खेला है। भाजपा ने अपने इस पहले लिस्ट में जारी 21 नामों में चार उम्मीदवार साहू समाज के नेताओं को बनाया है।  इनमे खरसिया से महेश साहू, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, राजिम से रोहित साहू और खुज्जी से गीता घासी साहू को प्रत्याशी बनाया है।