नई दिल्ली. एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें इसकी तैयारी में जुट गई है. इस एशिया कप में रवि शास्त्री, गौतम गंभीर और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों का भी जलवा देखने को मिलेगा. वह इस टूर्नामेंट में कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे. स्टार स्पोर्टे्स ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. इसमें भारत का एक पसंदीदा कॉमेंटेटर नहीं दिखेगा.
स्टार स्पोर्टेस ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से एशिया कप के कमेंट्री पैनल में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों का लिस्ट जारी की. इसमें भारत की ओर से रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज का नाम शामिल है. पाकिस्तान की तरफ से वसीम अकरम, वकार युनूस समेत कई क्रिकेटर पैनल का हिस्सा होंगे. इस साल रमीज राजा एशिया कप के कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे. वही जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर भी इस साल कमेंट्री करते दिखाई देंगे.
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने क्रिकेटिंग करियर के बाद कॉमेंट्री की दुनिया में कदम रखा. वह कई सालों तक स्टोर स्पोर्ट्स के साथ जुड़े रहे. लेकिन इसी साल जनवरी में स्टार स्पोर्ट्स छोड़ जिया सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 ज्वाइन किया था. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका खुलासा उन्होंने आज तक नहीं किया. बता दें कि आकाश चोपड़ा कमेंट्री के अलावा अपना खुद का यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. वह इस साल एशिया कप के पैनल का हिस्सा नहीं होंगे.
भारत की ओर से कमेंट्री करने वाले: रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पीयूष चावला, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे, रजत भाटिया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमेंट्री करने वाले: मैथ्यू हेडन
इंग्लैंड की ओर से कमेंट्री करने वाले: डोमिनिक कॉर्क
जिम्बाब्वे की ओर से कमेंट्री करने वाले: एंडी फ्लावर
पाकिस्तान की ओर से कमेंट्री करने वाले: वसीम अकरम, वकार यूनुस, आमिर सोहेल, वाजिद खान