अभनपुर : राजधानी रायपुर से सटे अभनपूर क्षेत्र से दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां अभनपूर-रायपुर मार्ग निमोरा परसत्ति के बिच भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कई लोगों की घायल होने की खबर सामने आ रही है।
आपको बता दें कि अभनपूर रायपुर मार्ग पर कार और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई, साथ ही इसकी चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया. हादसे में करीबन 8 से 9 लोग घायल होने की बात कहीं जा रही है। हादसे में 3 लोगों की स्थिति गंभीर है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। बता दें कि भीषण सड़क हादसे में कुछ घायलों को अभनपूर अस्पताल में भर्ती किया गया, तो वहीं कुछ लोगों को रायपुर भेजा गया है। यह मामला राखी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।