Home छत्तीसगढ़ CG Train Cancelled: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: रायपुर से होकर गुजरने वाली...

CG Train Cancelled: यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: रायपुर से होकर गुजरने वाली ये 20 ट्रेने आज से रद्द

23
0

रायपुर  :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार एवं ट्रैक रखरखाव कार्य के चलते रायपुर से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

बता दे SECR ने त्यौहारी सीजन में एक बार फिर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 20 ट्रेनों को रद्द किया है। ये सभी ट्रेनें 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द रहेंगे। ये सभी गाड़ियां ऐसी हैं जिसमें रोजाना सफर करने वालों की संख्या बड़ी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ और आसपास के कुछ इलाकों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अधोसंरचरना विकास और मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है।