मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़वासियों को सीएम भूपेश बघेल ने बड़ी सौगात दी है। सीएम ने मनेंद्रगढ़ में बीएड और लॉ कॉलेज खोलने की घोषणा की है। बता दें कि सीएम बघेल ने अंबिकापुर के युवा संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। वहीं, सीएम की घोषणा पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने आभार जताया है। इसके साथ ही सीएम बघेल ने मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास योजना की राशि बढ़ा दी है। अब 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये मिलेगा। वहीं, अब 5 और जिलों में सहायक श्रमायुक्त ऑफिस होगा।