Home छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन और अधिकारियों के बीच बातचीत विफल, सड़क पर बैठकर कर...

स्वास्थ्य फेडरेशन और अधिकारियों के बीच बातचीत विफल, सड़क पर बैठकर कर रहे हैं प्रदर्शन स्वाथ्य कर्मी

14
0

रायपुर : नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों ने आज सीएम हाउस घेराव करने के लिए कूच किया। इस दौरान पुलिस ने बेरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोका। मूसलाधार बारिश में सीएम हाउस घेराव करने के लिए निकले स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई। इसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी वहीं सड़क पर धरने में बैठ गए।

स्वास्थ्य कर्मियों के सड़क में धरना देने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य फेडरेशन के लोग मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से बात कर उनको समझाने का प्रयास किया। लेकिन स्वास्थ्य फेडरेशन और अधिकारियों के बीच बातचीत विफल रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शन कर रहे कर्मचारीयों को समझा रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी सड़क से उठने को तैयार नहीं है। प्रदर्शन कर रहे स्वास्थ्य कर्मी अपनी मांगो पर अड़े हुए हैं।