Home छत्तीसगढ़ मंदिर से हटाया गया छोटे कपड़े पहनकर आने वाला बोर्ड, अमरकंटक नर्मदा...

मंदिर से हटाया गया छोटे कपड़े पहनकर आने वाला बोर्ड, अमरकंटक नर्मदा मंदिर ट्रस्ट ने बदला फैसला

34
0

 पेंड्रा :  इन दिनों मंदिरों में छोटे और अमर्यादित कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अमरकंटक नर्मदा ट्रस्ट ने फैसला बदल लिया है। जिके बाद से अमर्यादित वस्त्र पहनकर आने वाले सूचना के बोर्ड को मंदिर से हटा दिया गया है। इससे पहले मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में आना की मनाई का बोर्ड लगाया गया था। इस फैसले के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड को हटाया गया है।