Home छत्तीसगढ़ नाले में मिली कपड़ा व्यवसायी की लाश, परिजन बोले – मेले में...

नाले में मिली कपड़ा व्यवसायी की लाश, परिजन बोले – मेले में डंडा लेकर धमका रहे थे समिति के युवक

42
0

कोरबा : जिले के उरगा थानांतर्गत ग्राम कनकी में एक गड्ढेनुमा नाले में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कोरबा के राताखार में रहने वाले चंद्रकुमार बंजारे के रुप में की गई है। पेशे से कपड़ा व्यवसायी चंद्रकुमार प्रत्येक सोमवार को कनकी में आयोजित मेले में कपड़ा बेचने के लिए जाया करता था। चंद्रकुमार की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं वहीं पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात बता रही है।

कोरबा के राताखार ईलाके में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी की मौत का मामला सवालों के घेरे में आ गया है। मृतक चंद्रकुमार बंजारे की लाश उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी स्थित एक गड्ढेनुमा नाले में पाई गई है। बरसात में धंधा मंदा होने के कारण चंद्रकुमार कनकी में आयोजित मेले में प्रत्येक सोमवार को कपड़ा बेचने के लिए जाया करता था। इस सोमवार को भी कनकी गया हुआ था लेकिन वापस नहीं लौटा। किसी अनहोनी की आशंका पर परिजन जब कनकी पहुंचे तब उसकी लाश गड्ढे में पड़े मिली। चंद्रकुमार की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे है। उनका कहना है, कि मेले में समिती के युवक हाथों में डंडा लेकर व्यवसायईयों को धमका चमका रहे थे।

गड्ढे में लाश मिलने की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया। फिर पंचनामा के बाद जिला अस्पताल के मच्र्युरी भिजवा दिया। शरीर पर चोट के किसी भी तरह के निशान नहीं होने से पुलिस हत्या की आशंका से इंकार कर रही है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होने की बात उनके द्वारा कही गई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूर्ण और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक के मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा।