रायपुर: भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाकर लौट रही दो सगी बहनों से गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। एक पीड़िता नाबालिग बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 10 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। गैंगरेप का मुख्य आरोपी पूनम ठाकुर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष का बेटा है, जो 17 अगस्त को रेप मामले में जेल से छूटा है। इस मामले में रायपुर SSP के मुताबिक देर रात 1 बजे गैंगरेप की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने वाली घटनाओं की फेहरिस्त
जगहः रिम्स कॉलेज, तारीखः 30 अगस्त 2023
वारदातः 2 बहनों से 10 युवकों ने किया गैंग रेप
जगहः सड्डू, तारीखः 15 दिसंबर 2022
वारदातः नाबालिग से रेप के बाद हत्या
जगहः धरसींवा, तारीखः 29 मार्च 2021
वारदातः साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म
जगहः अटारी गांव, तारीखः
वारदातः पति के सामने पत्नी का गैंग रेप
जगहः भाटागांव, तारीखः 27 मई 2012
वारदातः महिला पुलिसकर्मी के साथ गैंग रेप