Home छत्तीसगढ़ उर्जाधानी में भी चला हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक 81...

उर्जाधानी में भी चला हड़ताली स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक 81 स्टाफ नर्स और सुपवाइजर को बर्खास्त

13
0

कोरबा: प्रदेश स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को लेकर बेहद सख्ती के मूड में है। पिछले दिनों जहां बिलासपुर व अन्य जिलों में आंदोलनकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था इसी कड़ी में आज उर्जाधानी कोरबा में भी बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मुताबिक़ जिले के करीब 81 स्टाफ नर्स और सुपवाइजर को बर्खास्त कर दिया गया है। वही इसके साथ ही 14 आरएचओ को निलंबित किया गया है। मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि काम पर नहीं लौटने वाले लोगों की और भी सूची तैयार की जा रही है. जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।