रायगढ़ जिले के कोतरा रोड पुलिस ने केसीसी खातों में गड़बड़ी करके ग्रामीण बैंक से साढ़े तीन करोड़ का गबन करने वाले आरोपी बैंक मैनेजर और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है। गबन करने के बाद आरोपी बैंक मैनेजर फरार था जिसे पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक के 165 अलग-अलग केसीसी खातों में छेड़खानी कर 3 करोड़ 57 लाख की हेरा फेरी की थी।
दरअसल 20 जुलाई 2022 को कोतरारोड थाने में ग्रामीण बैंक किरोड़ीमल नगर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक संदीप ठाकुर के द्वारा धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बैंक प्रबंधन ने पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा पर बैंक के गेट, तिजोरी एवं FRFCकी चाबी, बैंक का मोबाइल हैंड सेट, सिम लेकर फरार हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में धारा 409 के तहत अपराध दर्ज किया था। मामले में बैंक के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि शाखा प्रबंधक राहुल कुमार शर्मा घटना दिनांक से फरार था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस की साइबर सेल की टीम को आरोपी राहुल कुमार शर्मा का लोकेशन अजमेर में मिला, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम अजमेर रवाना हुई। पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा और उसकी मां बीना शर्मा को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी राहुल शर्मा ने बताया है कि उसने केसीसी लोन गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों के आवेदन में छेड़छाड़ की थी और रकम को उनकी जानकारी के बगैर मां बीना शर्मा और सहयोगी के. हरिप्रिया, राहुल मेहता, अवकाश मेहता और कुणाल वर्मा के खाते में ट्रांसफर किया था। आरोपी ने उन्हें हिस्सेदारी भी दी थी।
आरोपी ने ये भी बताया कि ठगी की रकम से करीब डेढ़ करोड़ रुपये उसने शेयर मार्केट में लगाया था जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ है। उसने काफी पैसे ऑनलाइन जुआ, घूमने-फिरने और दोस्तों पर खर्च कर दिया है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी के. हरिप्रिया और राहुल मेहता के बैंक खातों को होल्ड किया है। बीना शर्मा के बैंक खाते भी होल्ड किए गए हैं । अपराध में शामिल दो आरोपी अवकाश मेहता और कुणाल वर्मा फरार है।