Home छत्तीसगढ़ शराब पीकर 2 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले...

शराब पीकर 2 लोगों की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष, सरकार से की ये मांग

23
0

जांजगीर-चांपा :  जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमोदा में देशी शराब पीकर 2 लोगों की मौत के मामले के बीच आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अमोदा गांव पहुंचे है। इस दौरान नारायण चंदेल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की।

आपको बता दें कि 31 अगस्त को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम अमोदा में देशी शराब पीकर 2 लोगों की मौत हो गई थीं मृतकों के नाम ललिता सूर्यवंशी और किरण प्रधान हैं। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।