जवान फिल्म की धुआंधार सक्सेस ने साबित कर दिया है कि आखिर शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है. जवान एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है तो वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज आ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान) की जवान थिएटर रिलीज के 40 से 60 दिनों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर महीने के आखिरी तक जवान ओटीटी पर आ सकती है.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी जवान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की जवान के ओटीटी राइट्स खरीदने के लिए होड़ मची हुई है और करोड़ों का दांव लगाया जा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स में तो ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि सैटेलाइट राइट्स 250 करोड़ में बेचे गए हैं, जिसमें डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं. हालांकि ओटीटी डील किस प्लेटफॉर्म से हुई है इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं है.
बता दें, फिल्म जब सिनेमाघरों में चलती है तो शुरुआत में ही ऑनलाइन मीडिया पार्टनर के तौर पर नेटफ्लिक्स का नाम आता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख खान की जवान नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम हो सकती है.
दो दिन में फिल्म ने कमाए 200 करोड़!
एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो शाहरुख खान की जवान का बजट 300 करोड़ रुपए है. लेकिन फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही फिल्म का बजट रिकवर करने का प्लान बना लिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन जवान ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ का बिजनेस किया और दूसरे दिन 102 करोड़ रुपए का. फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है. कहा जा रहा है वीकेंड बीतने तक फिल्म 300 से 350 करोड़ का बिजनेस कर लेगी.