Home छत्तीसगढ़ इस बार सीएम और डिप्टी सीएम दोनों की होगी हार, भाजपा सांसद...

इस बार सीएम और डिप्टी सीएम दोनों की होगी हार, भाजपा सांसद ने कर दिया बड़ा दावा

68
0

बलरामपुर/सूरजपुर :  साल 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा लगातार मेहनत कर रही है और घोषणा पत्र बनाने के लिए पूरे छग में 32 लोगों की टीम घूम रही है। आज दुर्ग सांसद विजय बघेल घोषणा पत्र के लिए विभिन्न संगठनों से बातचीत करने के लिए आज बलरामपुर और सूरजपुर पहुंचे उन्होंने सभी संगठनों से बातचीत की और उनके सुझावों को बन्द पेटी में डलवाया। उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी घोषणा पत्र पेश करेगी वह पूरी तरह से जनता के अनुकूल होगी। उन्होंने यह भी कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों की हार हो रही है।

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टीएस सिंह देव ने कुछ इसी तरह से घोषणा पत्र तैयार किया था और इसी घोषणा पत्र के दम पर कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने 2018 का चुनाव जीता था। इस बार भाजपा ने भी यही रणनीति अपनाई है और इस बार 32 लोगों की टीम पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए विभिन्न संगठनों से मुलाकात करते हुए उनका सुझाव ले रही है। बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश संयोजक विजय बघेल आज जब बलरामपुर पहुंचे तो उन्होंने विभिन्न संगठनों से न सिर्फ बातचीत की बल्कि यह दावा किया कि साल 2018 में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र किया था वह झूठ का पुलिंदा था लेकिन इस बार जो बीजेपी घोषणा पत्र पेश करेगी वह पूरी तरह से जनता के अनुकूल होगी। उन्होंने यह भी कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों की हार हो रही है।

बता दें कि भाजपा अपने घोषणा पत्र को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र में जा रही है, इसी क्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल सूरजपुर जिले भी पहुंचे और उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र की खासियत बताने के साथ ही कांग्रेस और मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र एक झूठ का पुलिंदा है, उन्होंने घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया, भाजपा जो कहती है वह करती है, यह कांग्रेस और भाजपा का सबसे बड़ा अंतर है, उनका दावा है कि भाजपा के घोषणा पत्र में सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और सभी वादे पूरे किए जाएंगे, सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री पर निशान साधते हुए कहा कि पाटन की जनता इस बार कांग्रेस को मजा चखाएगी और उन्हें इस बार बुरी तरह हर का सामना करना पड़ेगा।