रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर के दौरे पहुँचने वाले थे। यहाँ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उनकी अगवानी की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन इसी बीच खबर आई कि शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है। बताया गया कि भारी बारिश के चलते उनका विमान टेकऑफ नही कर पाया।
वही अब अमित शाह के इस दौरे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि दंतेवाड़ा में भीड़ नहीं जुटने की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दौरा रद्द हुआ है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ को लेकर शाह के अनुभव ठीक नहीं है। पहले दुर्ग का कार्यक्रम खराब गया और अब बस्तर। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आरोप पत्र जारी करते समय हॉल खाली था, अब दंतेवाड़ा की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई।