दुर्ग : छावनी थाना पुलिस और एसीसीयू कि टीम ने ढाई लाख की नशीलीमनोउत्तेजित दवाइयां बेचने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई लाख रुपये की 3 हजार 260 नग नशीली दवा भी बरामद की है।
गिरफ्तार 4 आरोपी में से 1 नाबालिक है वही 3 में से एक आरोपी पहले भी ऑनलाइन सट्टा में जेल जा चुका है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इन नशीली दवाइयों में ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फ़ाजीलम टेबलेट शामिल है।
उन्होंने बताया कि आरोपी छावनी क्षेत्र में नशीली दवाईयो की सप्लाई करते थे और इनमें से एक आरोपी का मेंडिकल स्टोर है और दूसरा आरोपी मेडिकल स्टोर में काम भी करता था। फिलहाल छावनी पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।