रायपुर : छत्तीसगढ़ की सियासत में बड़ा उलटफेर सामने आया है। यहाँ नीलमणि सोढ़ी ने भाजपा का दामन थामा लिया है। नीलमणि सोढ़ी सरकारी सेवा में थी लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देते हुए नई सियासी पारी की शुरुआत की है।
बता दे नीलमणि सोढ़ी कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे शंकर सोढ़ी की बहन है। शंकर सोढ़ी और उनके परिवार का बस्तर रीजन में खासा दबदबा माना जाता रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रहे है की भाजपा नीलमणि को बस्तर के किसी सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। आदिवासी महिला के पार्टी ज्वाइन करने से छत्तीसगढ़ भाजपा में भी उत्साह देखने को मिल रहा है। नीलमणि ने बताया है कि भाजपा की रीती-नीति से प्रभावित होकर उन्होंने भगवा दल का दामन थामा है।
बता दे की शंकर सोढ़ी ने इस बार कोंडागांव विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से दावेदारी की है। इस सीट पर फिलहाल भूपेश कैबिनेट के मंत्री और पूर्व पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम विधायक है।