कांकेर : नरहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत हलबा चौकी में तैनात सीएएफ जवान ने बीती रात खुद के रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर लिया। जवान के खुदकुशी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवान चंद्र शेखर यादव हल्बा चौकी में संतरी ड्यूटी पर तैनात थे, जिन्होंने खुद के सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर लिया।
जवान धमतरी जिले के रुद्री थाने का निवासी था, जो बीजापुर में सीएएफ के 15 वी बटालियन में पदस्थ था।खुदकुशी के कारण अज्ञात है परिजनों से बात करने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की उसने खुदखुशी क्यों किया।