Home छत्तीसगढ़ तेज रफ़्तार दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत, 2 घायल

तेज रफ़्तार दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत, 2 घायल

10
0

बिलासपुर : जिले में तेज रफ़्तार दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई, इस हादसे में 2 युवक घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुची डायल 112 ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।

बताया जाता है कि, हादसा रविवार शाम 4.40 बजे के आसपास छठघाट के आगे राजकिशोर नगर मोपका बाईपास तिराहे की है। खमतराई निवासी ईश्वर सूर्यवंशी अपनी बाइक से मोपका से तोरवा की ओर तो दूसरी बाइक में गीतांजलि सिटी निवासी संकल्प सिंह अपने भाई स्वप्निल के साथ तोरवा से राजकिशोर नगर की ओर जा रहे थे, तभी दोनों बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस हादसे में बाइक सवार ईश्वर के पैर से मांश का लोथड़ा बाहर आ गया और सिर से खून बहने लगा। वही स्वप्निल के सिर चेहरे और जबड़े में चोट आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।