रायपुर : प्रदेश में एक ओर जहां चुनाव को लेकर सियासत गरम दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर पक्ष विपक्ष पार्टियों का आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। ये सरकार माफियों की सरकार है। PSC परीक्षा में पहले भी कई तरह की विसंगतियां सामने आई है। इस बार की PSC परीक्षा में भी कई गड़बड़ियां सामने आई है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रश्न का गलत उत्तर देने पर अंक दिया वहीं सही उत्तर लिखने पर अंक काट दिया गया। ऐसी कई विसंगतियां सामने आई है। आरंसर सीट में सभी के द्वारा एक ही नंबर दिया जा रहा है। ये बेहद आपत्तिजनक है, छत्तीसगढ़ के युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, CM से इस गड़बड़ी की CBI जांच की मांग की।