इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से नशे में धुत पुलिसकर्मी की गुंडई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये विवाद आंख दिखाने को लेकर हुआ है दुकान के सामने पुलिस कर्मी पहुंचा था और दुकानदार को घूरने लगा और इतने में ही दोनों के बीच विवाद हो गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है वीडियो में पुलिसकर्मी मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिसकर्मी के नाम की पुष्टि राजू मंडलोई के रूप में हुई है। पुलिसकर्मी विजय नगर थाने में पदस्थ है। घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत चौपाटी की बताई जा रही है।