Home छत्तीसगढ़ तीन दिन से लापता युवक की मिली लाश, विवेचना में जुटी पुलिस

तीन दिन से लापता युवक की मिली लाश, विवेचना में जुटी पुलिस

10
0

रायपुर : राजधानी के विप्र नगर स्थित बघवा तालाब में एक युवक की लाश मिली है. मृतक की पहचान देवीराम साहू मंडल निवासी के रूप में हुई. घटना की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक और कुछ लोगों का कुछ दिन पहले विवाद हुआ था.

आपको बता दें कि राजधानी के डीडी नगर इलाके में हत्या का एक मामला सामने आया है. विप्र नगर के बघवा तालाब में एक युवक की लाश मिली है, शरीर में काफी चोट के निशान है. मृतक की पहचान देवी राम साहू मंडल निवासी के रूप में हुई है जो ठेकेदार के अंदर काम किया करता था. रविवार से वह मृतक लापता था और उसका कुछ लोगों से विवाद भी हुआ था. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी।