बिलासपुर: न्यायधानी यानी बिलासपुर में शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। कम से कम दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की वारदात से ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। पूरा वाकया विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान सामने आया जहाँ एक शख्स को गाली देना इतना महंगा पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
खून-खराबे से जुड़ा यह पूरा मामला बिल्हा क्षेत्र के पेंडरवा का है। बताया गया कि सभी विश्वकर्मा विसर्जन क लिए रवाना हुए थे। गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते काफिला आगे बढ़ रहा था। इसे दौरान एक युवक की दुसरे के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बार पर एक ने दूसरे को गाली दे दी। यह गाली आरोपी को इतना नागवार गुजरा कि उसने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह वार इतना घातक था कि युवक की मौत हो गई। वही बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे तीन युवक भी घायल हुए है जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। बहरहाल मामले पर पुलिस ने विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है।