सक्ति- स्वच्छता ही सेवा थीम पर इन दोनों नगरीय प्रशासन द्वारा इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत, स्वच्छता पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का भी आयोजन किया गया । जिसमें सफाई मित्रों जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र हितग्राहियों से आवेदन भी लिए गए ।
आपको बता दें की नगरीय निकाय को स्वच्छ बनाने की जिम्मा लिए हुए स्वच्छता कर्मियों का सेहत का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसी कड़ी में नवगठित जिले सक्ति के नगर पंचायत डभरा में स्वच्छता कर्मियों तथा उनके परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें उन्हें परीक्षण के उपरांत आवश्यक जांच एवं दवाई निशुल्क प्रदान की गई। साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवम पात्र हितग्राहियों से आवेदन भी लिए गए।
इस विषय स्वास्थ्य शिविर में कुल 100 सफाई कर्मियों समेत अन्य हितग्राहियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू, राजस्व निरीक्षक मनीष कुमार निषाद, उप राजस्व निरीक्षक योगेश कुमार साहू, एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल साहू, डॉक्टर मधूप कुमार सिंह, फार्मासिस्ट डमरू प्रसाद बंजारे, लैब टेक्नीशियन आयूब नारंग, स्टाफ नर्स कुशला रात्रे, ड्राइवर पुरुषोत्तम कर्ष ने अपनी सेवाए दी।