Home छत्तीसगढ़ 37 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 03...

37 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ, बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस की कार्यवाही

8
0

जांजगीर चाम्पा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार रेड कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 20.09.23 थाना बलौदा को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम जावलपुर, खरमोरा एवं पोंच में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री किया जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) इतवारी धीवर उम्र 62 साल निवासी जावलपुर के कब्जे से 14 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2800/ रूपया (02) संबोध कुमार सिंह निवासी खरमोरा के कब्जे से 11 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2200/ रूपया (03) हीरा लाल सिंह निवासी पोंच के कब्जे से 12 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 2400 / रूपया बरामद किया गया है, तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में अलग-अलग अपराध धारा पंजीबद्ध किया जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी मनोहर सिन्हा, सउनि केशव साहू, प्रतिभा राठौर, प्रआर प्रीतम सिंह कंवर, मुकेश यादव, आरक्षक श्याम भूषण, शहबाज खान का सराहनीय योगदान रहा।