Home देश राधाष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे तीन श्रद्धालुओं की मौत, मंदिर परिसर में...

राधाष्टमी पर दर्शन करने पहुंचे तीन श्रद्धालुओं की मौत, मंदिर परिसर में मचा हड़कंप

12
0

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है। राधाष्टमी पर दर्शन करने ये श्रद्धालु बरसाना पहुंचे थे। भीड़ के दबाव के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि राधाष्टमी पर बरसाना में हर साल भीड़ होती है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु राधाष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए बरसाना पहुंचते हैं। बरसाना को ही राधा जी का जन्मस्थान माना जाता है। यहां के मंदिर में राधाष्टमी पर भव्य कार्यक्रम होता है। जान लें कि 1 साल पहले बांके बिहारी पर मंगला आरती के दर्शन के दौरान 2 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी।