Home छत्तीसगढ़ बाप-बेटे ने युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी की तलाश...

बाप-बेटे ने युवक पर किया चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

19
0

रायपुर : राजधानी रायपुर से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दिनदहाड़े बाप और बेटे ने चाकूबाजी की है। कालीबाड़ी नेहरू नगर के पास आपसी विवाद के चलते बाप बेटे ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी में लगातार चाकूबाजी की वारदात बढ़टी ही जा रही है। ऐसा ही एक मामला रायपुर के कालीबाड़ी नेहरू नगर के पास हुई है। यहां दिनदहाड़े बाप और बेटे ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमलाकर दिया है। घटना में घायल युवक का नाम हरीश तांडी बताया जा रहा है। चाकूबाजी का वीडियो भी आया सामने है। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तो वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।