पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को वाराणसी में भगवान शिव-थीम वाले क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। खबर है कि इस 121 करोड़ रुपये की भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम की लागत लगभग 330 करोड़ रुपये है। शिलान्यास के बाद मोदी ने वाराणसी में महिला समर्थकों की एक रैली को भी संबोधित किया.
इस मेगा इवेंट में स्टेज पर योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर, BCCI सचिव जय शाह समेत अन्य क्रिकेटर्स मौजूद थे। इस दौरान तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी को ‘नमो’ नाम वाली टीम इंडिया की विशेष जर्सी गिफ्ट की। समारोह में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मौजूद थे।
इस स्टेडियम में लगभग 30,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी और इसमें अर्धचंद्राकार छत कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट और बेल के पत्तों और डमरू जैसी संरचनाएं जैसे अद्वितीय डिजाइन तत्व होंगे। स्टेडियम के डिज़ाइन का उद्देश्य काशी के सार को कैद करना है, जिसमें दर्शक दीर्घा वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों से मिलती जुलती है। स्टेडियम दिसंबर 2025 तक पूरा होने वाला है।