नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है। टीम इंडिया ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं अब सीरीज का दुसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीरीज को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के रूप में देख रही है। वहीं दूसरे वनडे से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। आज होने वाले वनडे में 2 धाकड़ खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे।कप्तान ने पहले ही इसकी पुष्टि कर दी है।
मोहाली में टीम इंडिया ने मचाया धमाल
भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में दमदार खेल दिखाते हुए सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दी। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ( ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 276 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत ने लक्ष्य 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
शमी का धमाल, 4 खिलाड़ियों ने जड़े अर्धशतक
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद, दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया। मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने वनडे करियर में दूसरी बार 5 विकेट झटके। इसके बाद भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। ओपनर शुभमन गिल (74) टॉप स्कोरर रहे जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन बनाए। दोनों ने मिलकर 142 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। फिर सूर्यकुमार यादव (50) और कप्तान केएल राहुल (नाबाद 58) ने अर्धशतक जड़े. राहुल जीत दिलाकर लौटे, जिन्होंने 63 गेंदों पर 4 चौके और 1 चौका लगाया।
कप्तान ने किया कन्फर्म
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि कर दी है कि पेसर मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का इंदौर में होने वाले तीसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है। ये दोनों खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहे हैं। मोहाली वनडे मैच में भी स्टार्क और मैक्सवेल नहीं खेल पाए थे।
वर्ल्ड कप को लेकर अहम
भारत की मेजबानी में आगामी 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए सभी टीमें अपने कॉम्बिनेशन को पहले ही सेट करना चाहती हैं। मैक्सवेल और स्टार्क, दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं। ऐसे में फैंस भी उन्हें जल्द से जल्द मैदान पर देखना चाहते हैं।