Home खेल Asian Games 2023 Medals: एशियन गेम्स का दूसरा दिन: भारत ने जीता...

Asian Games 2023 Medals: एशियन गेम्स का दूसरा दिन: भारत ने जीता पहला गोल्ड, शूटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

11
0

चीन में चल रहे एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल गया है. 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में रुद्राक्ष, दिव्यांश, ऐश्वर्य की टीम ने स्वर्ण पदक जीता है ।

आज देश के 121 प्लेयर मैदान पर जोर लगाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा संख्या रोइंग के खिलाड़ियों की है। इस खेल के 18 खिलाड़ी आज नौका चलाएंगे।जूडो और जिम्नास्टिक में एक-एक भारतीय हिस्सा लेंगे।

भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीते

भारत ने पहले दिन 5 मेडल जीते थे। जिसमें रोइंग में तीन मेडल और शूटिंग में दो मेडल मिले थे। जिसमें रोइंग में दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल था। रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल इवेंट में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने सिल्वर दिलाया था। वहीं भारतीय पुरुष टीम ने मेंस-8 इवेंट में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर जीता। वहीं मेंस पेयर के फाइनल में बाबूलाल यादव और लेखराम की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही थी।शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी की टीम 1880.0 स्कोर के साथ सिल्वर जीता था।