Home छत्तीसगढ़ बसपा पार्टी को फिर बड़ा झटका लगभग 200 लोगों ने किया कांग्रेस...

बसपा पार्टी को फिर बड़ा झटका लगभग 200 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

19
0

सक्ती  : सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में बसपा और अन्य पार्टी को फिर एक बड़ा झटका लगा है,,क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के लगभग 200 बसपा एवँ अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया है। जैजैपुर के सेमरिया ग्राम में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में कपिसदा,बंसूला, सेमरिया,पोड़ीशंकर,गतवा सहित सात गांवों के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस प्रवेश किया है। प्रदेश महामंत्री विधिक प्रकोष्ठ कमल पटेल ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया है। लोगों की मानें तो क्षेत्र में पिछले दो पंचवर्षीय से बसपा के विधायक हैं,पर मूलभूत सुविधाओं एवम मांग को लेकर उनको काफी जद्दोजहद करना पड़ता है,कई बार विधायक झूठे आश्वासन मिलते रहे पर क्षेत्र में विकास कार्य अधूरा ही रहा है,इससे नाराज सेमरिया क्षेत्र के 200 लोगों ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर प्रदेश महामंत्री कमल पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश किया है।

इस दौरान सामाज सेवी व विधि कांग्रेस प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा किसान हितैषी काम कर रही है , चाहे धान खरीदी , गोधन न्याय योजना , कर्मचारियों के हित के लिए हो हमारी सरकार पूरी घोषणा के हर वादे को पूरी कर रही है।इस बार भी हमारी सरकार बनेगी , इस बार आप लोग भी जैजैपुर में कांग्रेस का विधायक बनाकर भेजेंगे , निश्चित ही मुझे पूरा विश्वास है , जिसकी कहीं भी कोई सरकार नहीं है वैसे बसपा के विधायक बनाने से क्षेत्र में कोई विकास नहीं होने वाली है।इस अवसर पर नारायण कश्यप , अधिवक्ता लोकेश चन्द्रा , रोहन साहू , रितेश ,राजा , मनीराम कश्यप , रामकुमार शास्त्री , मुस्कान तिवारी , भावना साहू सहित महिलाएं व कांग्रेसी कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।