Home छत्तीसगढ़ तहसील ऑफिस में घुसकर युवक ने की तहसीलदार की पिटाई, पुलिस ने...

तहसील ऑफिस में घुसकर युवक ने की तहसीलदार की पिटाई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इस बात को लेकर हुआ था हंगामा

15
0

जांजगीर: जांजगीर तहसीलदार बजरंग साहू के ऑफिस में मारपीट करने वाले आरोपी लिपिक आशीष मालू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद आरोपी लिपिक फरार हो गया था। एफआईआर के बाद जांजगीर एसडीएम ने आरोपी लिपिक को सस्पेंड कर दिया था। तहसीलदार बजरंग साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 332, 353, 294, 506 के तहत दर्ज FIR दर्ज किया था।

दरअसल, तहसीलदार ऑफिस जांजगीर में तहसीलदार बजरंग साहू ने लिपिक आशीष मालू को काम दिया था, जिसके बाद लिपिक तैश में आ गया और तहसीलदार पर पहले बोतल फेंक कर हमला किया। इस हमले से तहसीलदार बच गया, फिर लिपिक आशीष मालू ने तहसीलदार बजरंग साहू की हाथ-मुक्के से पिटाई शुरू कर दी थी। रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली ने एफआईआर दर्ज किया और फरार आरोपी लिपिक आशीष मालू को गिरफ्तार कर लिया है।